तोबा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनतोबा संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ तौबह्] अपने किए पापों या दुष्कृत्यों आदि का स्मरण करके पश्चात्ताप करने और भविष्य में वैसा पाप या दुष्कृत्य न करने की दृढ़ प्रतिज्ञा । किसी कार्य को विशेषत: अनुचित कार्य को भविष्य में न करने की शपथपूर्वक दृढ़ प्रतिज्ञा । उ॰—लखे जग लोक दुखदाई । नग्र तोबा हाय हाई ।—संत तुलसी॰, पृ॰ ४४ । विशेष—इस शब्द का व्यवहार कभी कभी किसी व्यक्ति या पदार्थ के प्रति घृणा प्रकट करने के समय भी होता है । मुहा॰—तोबा तिल्ला करना या मचाना = रोते, चिल्लाते या दीनता दिखलाते हुए तौबा करना । तोबा तोड़ना = प्रतिज्ञा भंग करना । जिस काम से तोबा कर चुके हों, उसे फिर करना । तोबा करके (कोई बात) कहना = अभिमान छोड़— कर अथवा ईश्वर से डरकर (कोई बात) कहना । तोबा बुलवाना = किसी को इतना तंग या विवश करना कि उसे तोबा करनी पड़े । पूर्ण रूप से परास्त करना । चीं बुलवाना ।