प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

तोद ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पीड़ा । व्यथा । उ॰—आनँदघन रस बरसि बहायौ जनम जनम को तोद ।—घनानंद, पृ॰ ४८९ ।

२. सूर्य (को॰) ।

३. चलना । हाँकना (को॰) ।

तोद ^२ वि॰ पीड़ा पहुंचानेवाला । कष्टदायक ।