प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

तेलहन संज्ञा पुं॰ [हिं॰ तेल + हिं॰ हन (प्रत्य॰) वे बीज जिनसे तेल निकलता है । जैस, सरसों, तिल, अलसी, इत्यादि । उ॰—तिरगुन तेल चुआवै हो तेलहन संसार । कोइ न बचे जोगी जती बारंबार ।—कबीर॰ श॰, भा॰ ३, पृ॰ ३६ ।