प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

तेँदुआ ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] बिल्ली या चीते की जाति का एक बड़ा हिंसक पशु जो अफ्रीका तथा एशिया के घने जंगलों में पाया जाता है । विशेष—बल और भयंकरता आदि में शेर और चीते के उपरांत इसी का स्थान है । यह चीते से छोटा होता है और चीते की तरह इसकी गरदन पर भी अयाल नहीं होता । इसकी लंबाई प्रायः चार पाँच फुट होती है और इसके शरीर का रंग कुछ पीलापन लिए भूरा होता है । इसके शरीरपर काले काले गोल धब्बे या चित्तियाँ होती हैं । इस जाति का कोई कोई जानवर काले रंग का भी होता है ।