तूफान
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनतूफान संज्ञा पुं॰ [अ॰ तूफान]
१. डुबानेवाली बाढ ।
२. वायु के वेग का उपद्रव । ऐसा अंधड़ जिसमें खूब धूल उठे, पानी बरसे, बादल गरजें तथा इसी प्रकार के और उत्पात हों । आँधी । क्रि॰ प्र॰—आना ।—उठना ।
३. आपत्ति । ईति । प्रलय । आफत ।
४. हल्लागुल्ला । वावैला ।
५. झगडा । बखेडा़ । उपद्रव । दंगा फसाद । हलचल । जैस,— थोडी़ सी बात के लिये इतना तूफान खडा़ करने की क्या जरूरत? । क्रि॰ प्र॰—उठना ।—खडा़ करना ।
६. ऐसा कलंक या दोषारोपण जिससे कोई भारी उपद्रव खडा़ हो । झूठा दोषारोपण । तोहमत । क्रि॰ प्र॰—उठना ।—उठाना । मुहा॰—तूफान जोड़ना या बाँधना = झूठा कलंक लगाना । झूठा दोषारोपण करना । तूफान बनाना = दे॰ 'तूफान जोड़ना' ।