तुवर ^१ वि॰ [सं॰] १. कसैला । २. बिना दाढी़ मोछ का । श्मश्रुहीन ।
तुवर ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. कसैला रस । कषाय रस । २. अरहर । ३. एक पौंधा जो नदियों और समुद्र के तट पर होता है । विशेष—इसके फल इमली के समान होते हैं जिनके खाने से पशुओं का दूध बढ़ता है ।