प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

तुलाकोटि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. तराजू की डंडी के दोनों छोर जिनमें पलड़े की रस्सी बँधी रहती है ।

२. एक तौल का नाम ।

३. अबुँद संख्या ।

४. नूपुर ।

५. स्तंभ का सिरा या छोर (को॰) ।