तुलाकोटि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] १. तराजू की डंडी के दोनों छोर जिनमें पलड़े की रस्सी बँधी रहती है । २. एक तौल का नाम । ३. अबुँद संख्या । ४. नूपुर । ५. स्तंभ का सिरा या छोर (को॰) ।