प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

तुलाई ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ तूला = रूई] वह दोहरा कपड़ा जिसके भीतर रूई भरी ही । रूई से भरा दोहरा कपड़ा जो ओढ़ने के काम में आता है । दुलाई । उ॰—तपन तेज तपता तपन तूल तुलाई माह सिसिर सीत क्योंहुँ न घटै बिन लपटे तियनाह ।—बिहारी (शब्द॰) ।

तुलाई ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ तुलना]

१. तौलने का काम या भाव । २, तौलने की मजदूरी ।

तुलाई ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ तुलाना] गाड़ी के पहियों को ओँगाने या धुरी में चिकना दिलवाने की क्रिया ।