प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

तुलना ^१ क्रि॰ अ॰ [सं॰ तुल]

१. तौला जाना । तराजू पर अंदाजा जाना । मान का कूता जाना । संयो॰ क्रि॰—बाना ।

२. तौल या माव में बराबर उतरना । तुल्य होना । उ॰—सात सर्ग अपवर्ग सुख धरिय तुला इक अंग । तुले न ताहि सकल मिलि जो सुख लव सतसंग ।—तुलसी (शब्द॰) ।

३. किसी आधार पर इस प्रकार ठहरना कि आधार कै बाहर निकला हुआ कोई भाग अधिक बोझ के कारण किसी ओर को झुका न हो । ठीक अंदाज के साथ टिकना । जैसे, किसी कील पर छड़ी आदि का तुलकर टिकना । बाइसिकिल पर तुलकर बैठना ।

४. किसी अस्त्र आदि का इस प्रकार हिसाब से चलाया जाना कि वह ठिक लक्ष्य पर पहुँचे और उतना ही आघात पहुँचावे जितना इष्ट हो । सधना । जैसे, तुलकर तलवार का मारना ।

५. नियामित होना । बँधना । अंदाज होना । बँचे हुए मान का अभ्यास होना । उ॰—जैसे, दूकान दारों के हाथ तुलै हुए होते है; बितना उठाकर दे देते है, वह प्राय: ठीका होता है ।

६. भरना । पूरित होना ।

७. गाड़ी कै पहिए का ओंगा जाना ।

८. उद्दात बोना । उतारू होना । किसी काम या बात कै लिये बिलकुल तैयार होना । जैसे,— वे इस बात पर तुलै हुए है, कभी न मानेंगे; मुहा॰—किसी काम या बात पर तुलना = (१) कोई काम करने के लिये उद्दात होता । (२) जिद पकड़ लेना । हठ करना । उ॰— तौलने के लिये भला किसको, तुल गए कह तुली हुई बातें । —चोखे॰, पृ॰ ३२ । तुली हुई बातें कहना = ठिकाने की बातें कहना । पक्की बातें कहना । उ॰— तोलने के लिये भला किसकी । तुल गए कह तुली हुई बातें ।—चोखे॰, पृ॰ ३२ ।

तुलना ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं]

१. दो या अधिक वस्तुओं के गुण, मान आदि के एक दुसरे से घट बढ़ होने का विचार । मिलान । तारतम्य । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।

२. सादृश्य । समता । बराबरी । जैसे,—इसकी तुलना उसके साथ नहीं हो सकती ।

३. उपमा ।

४. तौल । वजन । †

५. गहना । गिनती ।

६. उठाना । साधना (को॰) ।

७. आँकना । कूदना । अंदाज लगाना या करना (को॰) ।

८. परोक्षण करना (को॰) ।

तुलना पु ^१ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ तुलना( = तौल में बराबर आना)] आ पहुँचना । समीप आना निकट आना । उ॰—(क) समुद लोक धन चढ़ी विवाना । जो दिन डरै सो आइ तुलाना ।—जायसी (शब्द॰) । (ख) अपनो काल आपु ही बोल्यो इनकौ मीचु तुलानी ।—सूर (शब्द॰) ।

तुलना † ^२ क्रि॰ सं॰ [हिं॰ तुलना]

१. तूलवाना । तौलना ।

२. बराबरा होना । पूरा उतरना ।

३. गाढ़ी के पहियों को औंगाना । गाड़ी के पहियों की धुरी में चिकना दिलाना ।