तुनुक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनतुनुक वि॰ [फा़॰]
१. सूक्ष्म । बारीक ।
२. अल्प । थोड़ा ।
३. मृदुल । नाजुक ।
४. क्षीण । दुबला पतला [को॰] । यौ॰—तुनुकजर्फ = (१) छिछोरा । लोफर । (२) अकुलीन । कमीना । (३) पेट का हलका । जो भेद खोल दे । (४) जो थोड़ी सी शराब पीकर बहक जाय । (५) जो किस ी बड़े आदमी को निकटता या ऊँचा पद पाकर घमंड के कारण आदमी न रहे । तुनुकदिल = बहुत छोटे दिल का । अनुदार ।