तुंड
यह लेख एकाकी है, क्योंकि इससे बहुत कम अथवा शून्य लेख जुड़ते हैं। कृपया सम्बन्धित लेखों में इस लेख की कड़ियाँ जोड़ें। (मार्च २०१४) |
अनुवाद
- अंग्रेज़ी : Nozzle en:nozzle
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
तुंड संज्ञा पुं॰ [सं॰ तुण्ड]
१. मुख । मुँह । उ॰—दो दो द्दढ़ रह दंड दबाकर निज तुंडों में ।—साकेत, पृ॰ ४१३ ।
२. चंचु । चोंच ।
३. निकला हुआ मुँह । थूथन ।
४. तलवार का अगला हिस्सा । खंग का अग्र भाग । उ॰—फुट्टंत कपाल कहुँ गज मुंड । तुट्टत कहुँ तग्वारिन तुंड ।—सूदन (शब्द॰) ।
५. शिव । महादेव ।
६. एक राक्षस का नाम ।
७. हाथी की सूँड़ (को॰) ।
८. हथियार की नोक (को॰) ।