प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

तीली संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ ती ( = बाण)]

१. बड़ा तिनका । औंक ।

२. धातु आदि का पतला, पर कड़ा तार ।

३. करघे में ढरकी की वह ग्रीक जिसमें नरी पहनाई जाती है ।

४. तीलियों की वह सुँची जिससे जुलाहे सूत साफ करते हैं ।

५. पडवों का वह औजार जिससे वे रेशम लपेटते हैं । इसमें लोहे का एक तार होता है जिसके एक सिरे पर लकड़ी का एक गोल डुकड़ा लगा रहता है ।