प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

तीखा ^१ वि॰ [सं॰ तीक्ष्ण] [वि॰ स्त्री॰ तीखी]

१. जसको धार या नोक बहुत तेज हो । तीक्ष्ण ।

२. तेज । तीव्र । प्रखर ।

३. उग्र । प्रचंड । जैसे, तीखा स्वभाव ।

४. जिसका स्वभाव बहुत उग्र हो । जैसे,—(क) तुम तो बड़े तीखे दिखबाई पड़ते हो । (ख) यह लड़का बहुत तीखा होगा ।

५. जिसका स्वाद बहुत तेज या चरपरा हो । जो वाक्य या बात सुनने में अप्रिय हो ।

७. चोखा । बढ़िया । अच्छा । जैसे,—यह कपड़ा उससे तौखा पड़ता है ।

तीखा ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार की चिड़िया ।