हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तिरिया ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ स्त्री] स्त्री । औरत । उ॰— तुम तिरिया मति हीन तुम्हारी ।— जायसी (शब्द॰) । यौ॰—तिरिया चरित्तर = स्त्रियों का रहस्य या कौशल ।

तिरिया ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का बाँस जो नेपाल में होता है । इसे औला भी कहते हैं ।