हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तिकड़ी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ तीन + कड़ी]

१. जिसमें तीन कड़ियाँ हों ।

२. चारापई आदि की वह बुनावट जिसमें तीन रस्सियाँ एक साथ हों ।

तिकड़ी ^२ वि॰ तीन कड़ी या लड़ीवाली ।