तासीर
दिखावट, देखने पर जैसा मालूम हो ।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
तासीर संज्ञा स्त्री॰ [अ॰] असर । प्रभाव । गुण । जैसे,—दवा की तासीर, सोहबत की तासीर । उ॰—जिसके दर्दे दिल में कुछ तासीर है । गर जवाँ भी है तो मेरा पीर है ।—कविता॰ कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ २८ ।