प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

तालमेल संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ताल + मेल]

१. ताल सुर का मिलान ।

२. मिलान । मेलजोल । उपयुक्त योजना । ठीक ठीक संयोग । मुहा॰—तालमेल खाना = ठीक ठीक संयोग होना । प्रकृति आदि का मेल होना । बिधि मिलना । मेल पटना । तालमेल बेठना = दे॰ 'तालमेल खाना' ।

३. उपयुक्त अवसर । अनुकूल संयोग । जैसे,—तालमेल देखकर काम करना चाहिए ।