हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तारिक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. नदी आदि पार उतारने का भाड़ा या महसूल । उतराई ।

२. नदी से माल को पार करवाने और कर वसूल करनेवाला कर्मचारी । उ॰—धाट पर तारिक नामक कर्मचारी नियुक्त किया जाता था जो माल को पार उतारने में सहायता करता तथा उचित टैक्स वसूल करता था ।—पू॰ म॰ भा॰, पृ॰ १३० ।

३. मल्लाह (को॰) ।

तारिक पु ^२ वि॰ [अ॰]

१. तर्क करनेवाला । त्यागी । त्याग करनेवाला । छोड़नेवाला । उ॰—अहंकारी । घमंडी (को॰) । यो॰—तारिके दुनिया = संसार से विरक्त । तारिके लज्जात = सांसारिक आनंद का त्याग करनेवाला । निस्पृह ।