प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

ताबूत संज्ञा पुं॰ [अ॰] वह संदूक जिसमें मुरदे की लाश रखकर गाड़ने को ले जाते हैं । मुरदे का संदूक । उ॰— कुश्तए हसरते दीदार है या रब किस्के । नख्ल ताबूत में जो फूल ला नरगिस्के ।—श्रीनिवास॰ ग्रं॰, पृ॰ ८५ ।