तादात्म्य
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनतादात्म्य संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक वस्तु का मिलकर दूसरी वस्तु के रूप में हो जाना । तत्स्वरूपता । अभेद संबंध । यौ॰— तादात्म्यानुभूति = तादात्म्य की अनुभूती । तत्स्वरूप की अनुभूति । उ॰— प्रकृति से तादात्म्यानुभूति को सरल कामना की कई पंक्तियों में प्रतिबिंबित हुई है ।— सा॰ समीक्षा, पृ॰ २६० ।