प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

ताऊस संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. मोर । मयूर । यौ॰—तख्त ताऊस = शाहजहाँ के बहुमूल्य रत्नजटित राज- सिंहासन का नाम जो की करोड़ की लागत से मोर के आकार का बनाया गया था ।

२. सारंगी और स्तार से मिलता जुलता एक बाजा जिसपर मोर का आकार बना होता है । विशेष—इसमें सितार के से तरब और परदे होते हैं और यह सारंगी की कमानी से रेतकर बजाया जाता है ।