हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तहखाना संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ तहकानहू] वह कोठरी या घर जो मजीन के नीचे बना हो । भुइँहरा । तलगृह । विशेष—ऐसे घरों या कोठरियों में लोग धूप की गरमी से बचने के लिये जा रहते या धन रखते हैं ।