हिन्दी

संज्ञा

अनुवाद

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

तस्वीर संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. चित्र । प्रतिकृति ।

२. चित्र बनाना । मूर्ति बनाना ।

३. बहुत ही सुंदर शक्ल ।

४. प्रतिमा । मूर्ति । यौ॰—तस्वीरकशी = चित्रण । चित्रकर्म । तस्वीरखाना = (१) वह स्थान जो चित्रों के लिये हो या जहाँ चित्र बनाए गए हों । चित्रशाला । (२) वह स्थान जहाँ बहुत सी सुंदर स्त्रियाँ हों । परीखाना । तस्वीरे अक्सी = छायाचित्र । फोटो ।