शांति

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

तसल्ली संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. ढारस । सांत्वना । आश्वासन ।

२. व्यग्रता की निवृत्ति । व्याकुलता की शांति । धैर्य । धीरज ।

३. संतोष । सब्र । क्रि॰ प्र॰—करना ।—देना ।—पाना ।—होना । मुहा॰—तसल्ली दिलाना = धीरज या संतोष देना । धैर्य धारण करना ।