प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

तले क्रि॰ वि॰ [सं॰ तल] नीचे । ऊपर का उलटा । जैसे, पेड़ के तले । मुहा॰—तले ऊपर = (१) एक के ऊपर दूसरा । जैसे,—किताबों को तले ऊपर रख दो । (२) नीचे की वस्तु ऊपर और ऊपर की वस्तु नीचे । उलट पलट किया हुआ । गड्ड मड्ड । जैसे,— सब कागज लगाकर रखे हुए थे; तुमने तले ऊपर कर दिए । तले ऊपर के = आगे पीछे के । ऐसे दो जिनमें से एक दूसरे के उपरांत हुआ हो । जैसे,— ये तले ऊपर के लड़के हैं । इसी से लड़ा करते हैं —(स्त्रियों का विश्वास है कि ऐसे लड़कों में नहीं बनती ।) । तले ऊपर होना = (१) उलट पुलट हो जाना । (२) संभोग में प्रवृत्त होना । जी तले ऊपर होना = (१) जी मचलना । (२) जी ऊबना । चित्त घबराना । तले की साँस तले और ऊपर की साँस ऊपर रह जाना = (१) ठक रह जाना । स्तब्ध रह जाना । कुछ कहते सुनते या करते धरते न बन पड़ना । (२) भौचक रह जाना । हक्का बक्का रह जाना । चकित रह जाना । तले की दुनिया ऊपर होना = (१) भारी उलट फेर हो जाना । (२) जो चाहे सो हो जाना । असंभव से असंभव बात हो जाना । जैसे,— चाहे तले की दुनिया ऊपर हो जाय, हम सब वहाँ न जायेँगे । (मादा चौपाए के) । तले बच्चा होना = साथ में थोडे़ दिनों का बच्चा होगा । जैसे,— इस गाय के तले एक बछड़ा है ।