प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

तला ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ तल]

१. किसी वस्तु के नीचे की सतह । पेंदा ।

२. जूते के नीचे का चमड़ा जो जमीन पर रहता है ।

तला ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] दे॰ 'तलत्राण' [को॰] ।

तला ^३ वि॰ [सं॰ तल] दे॰ 'तल्ला' ।