हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तरीकत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ तरीकत]

१. आत्मशुद्धि । अंतःशुद्धि । दिल की पवित्रता ।

२. ब्रह्मज्ञान । अध्यात्म । तसव्वुफ । उ॰— यूँ ले निद्रा सुख सपने का जागा कल बैठे, राह तरीकत मारग उनके मुस्तैद होकर उठे । —दक्खिनी॰, पृ॰ ५५ ।