प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

तराजू संज्ञा स्त्री॰, पुं॰ [फा़॰ तराजू] रस्सियों के द्वारा एक सीधी डाँडी के छोरों से बँधे हुए दो पलड़ों का एक यंत्र जिससे वस्तुओं की तौल मालूम करते हैं । तौलने का यंत्र । तुला । ढकडी़ । मुहा॰—तराजू हो जाना = (१) तीर का निशाने के इस प्रकार आरपार घुसना कि उसका आधा भाग एक ओर, और आधा दूसरी ओर निकला रहे । (२) दो सैनिक दलों का इस प्रकार ठीक ठीक बराबर होना कि एक दूसरे को परास्त न कर सके ।