प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

तरकीब संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. संयोग । मिलान । मेल ।

२. बनावट । रचना ।

३. युक्ति । उपाय । ढंग । ढब । जैसे,—उन्हें यहाँ लाने की कोई तरकीव सोचो ।

४. रचना प्रणाली । शौली । तौर । तरीका । जैसे,—इनके बनाने की तरकीब मैं जानता हूँ ।