प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

तय ^१ वि॰ [अ॰]

१. पूरा किया हुआ । निबटाया हुआ । समाप्त । जैसे, रास्ता तय करना । काम तय करना ।

२. निश्चित । स्थिर । ठहराया हुआ । मुकर्रर । जैसे,—सोमजार को चलना तय हुआ है । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । मुहा॰—तय पाना = निश्चित होना । ठहराना ।

तय पु ^२ अव्य॰ [हिं॰ तहँ] तहाँ । वहाँ । उ॰—बुल्लाय दास सुंदर षित्रिय । पठ्यौ प्रत्ति चहुआन तय ।—पृ॰ रा॰, ९९ ।

तय ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. रक्षा ।

२. रक्षक [को॰] ।