हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तप्त वि॰ [सं॰]

१. तपाया या तपा हुआ । जलता हुआ । तापित । गरम । उष्ण ।

२. दुःखित । क्लेशित । पीड़ित । यौ॰—तप्त शरीर = जलती हुई देह ।उ॰—कभी यहाँ देखे थे जिनके, श्याम बिरह से तप्त शरीर ।—अपरा, पृ॰ १०२ ।