प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

तना ^१ संज्ञा पुं॰ [फा॰ तनह्] वृक्ष का जमीन से ऊपर निकला हुआ वहाँ तक का भाग जहाँ तक डालियाँ न निकली हों । पेड़ का धड़ । मंदल ।

तना ^२ क्रि॰ वि॰ [हिं॰ तन] ओर । तरफ । दे॰ 'तन' । उ॰— नील पट झपटि लपेटि छिगुनी पै धरि टेरि टेरि कहैं हँसि हेरि हरिजू तना ।—देव (शब्द॰) ।

तना ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ तन] शरीर । जिस्म । उ॰—तना सुख में पड़ा तब से गुरू का शुक्र क्यों भूला —कबीर मं॰, पृ॰ ५४३ ।