हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तनक ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक रागिनी का नाम जिसे कोई कोई मेघ राग की रागिनी मानते है ।

तनक † ^२ वि॰ [हिं॰] दे॰ 'तनिक' । उ॰—अबही देखे नवल किशोर । घर आवत ही तनक भसे हैं ऐसे तन के चोर—सूर (शब्द॰) ।