तटस्थ
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनतटस्थ ^१ वि॰ [सं॰]
१. तीर पर रहनेवाला । किनारे पर रहनेवाला ।
२. समोप रहनेवाला । निकट रहनेवाला ।
३. किनारे रहनेवाला । अलग रहनेवाला ।
४. जो किसी का पक्ष न ग्रहण करै । उदासीन । निरेपेक्ष । यौ॰—तटस्थ वृत्ति ।
तटस्थ ^२ संज्ञा पुं॰ किसी वस्तु का वह लक्षण जो उसके स्वरूप को लेकर नहीं बल्कि उसके गुण और धर्म आदि को लेकर बत- लाया जाय । दे॰ 'लक्षण' । यौ॰—तटस्थ लक्षण ।