हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तजावुज संज्ञा पुं॰ [अ॰ तबावुज]

१. सीमा का उल्लंघन ।

२. अपने इक्तियार से बाहर कोई काम करना ।

३. अवज्ञा । हुकमउदूधी । उ॰—शरीअत के माने तुकर्मा और हर्दा जो इस हद थे तजावुज न करे ।—दक्खिनी॰, पृ॰ ४२९ ।

४. धृष्टता । गुस्ताखी (को॰) ।