हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तंगमजर वि॰ [फा़॰ तंग + अ॰ नजर]

१. तुच्छ दृष्टि का । सीमित दृष्टिवाला । बहुत कम देखनेवाला । उ॰— उसने उनकी तुलना उन तंगनजर चींटियों से की, जो किसी प्रतिमा के सोंदर्य को इसलिये वहीं देख पातें कयोंकि उसपर रेंगते समय वे केवल उसके छोटे मोटे उतार चढ़ावों पर ही दृष्टि केंद्रित रखती हैं ।— प्रेम॰ और गोर्की, पृ॰ 'च' ।

२. अनुदार । दकियानूस ।