हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तंद्रिल वि॰ [सं॰ तन्द्रिल]

१. जिसे तंद्रा आदी हो । आलसी ।

२. तंद्रा या आलस्य से युक्त ।

३. अलसाया हुआ । तंद्रित । सुस्त । उ॰— तंद्रिल तरुतल, छाया शीतल, स्वप्निल मर्मर । हो साधारण खाद्य उपकरण, सुरा पात्र भर ।—मधुज्वाल, पृ॰ ९० ।