हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ढेंक संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ ढेङ्क] दे॰ 'ढेंक' ।

ढेंक ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ ढेङक, प्रा॰ ढेक] पानी के किनारे रहनेवाली एक चिड़िया जिसकी चोंच और गरदन लंबी होती है । उ॰— (क) केवा सोन ढेंक बक लेदी । रहे अपूरि मीन जल भेदी ।—जायसी (शब्द॰) । (ख)कूजत पिक मानहुँ गजमाते । ढेंक महोख ऊँट बिसराते ।—तुलसी (शब्द॰) ।