ड्रामा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनड्रामा संज्ञा पुं॰ [अ॰]
१. रंगमंच पर पात्रों या नटों का आकृति, हाव भाव, वचन आदि द्वारा किसी घटना या दृश्य का प्रदर्शन । रंगमंच पर किसी घटना या घटनाओं का प्रदर्शन । अभिनय ।
२. वह रचना जिसमें मानव जीवन का चित्र अंकों और गर्भांको आदि में चित्रित हो । नाटक ।