प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

ड्यूटी संज्ञा स्त्री॰ [अं॰]

१. करने योग्य कार्य । कर्तव्य । धर्म । फर्ज । जैसे,—स्वयंसेवकों ने बड़ी तत्परता से अपनी ड्यूटी पूरी की ।

२. वह काम जो सुपुर्द किया गया हो । सेवा । खिदमत । पहरा । जैसे,—(क) स्नयंसेवक अपनी ड्यूटी पर थे । (ख) कल सबेरे वहाँ उसकी ड्यूटी थी ।

३. नौकरी का काम । जैसे,—वह अपनी ड्यूटी पर चला गया ।

४. कर । चुंगी । महसूल । जैसे,—सरकार ने नमक पर यूड्टी कम नहीं की ।