प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

डोली संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ डोला] स्त्रियों के बैठने की एक सवारी जिसे कहार कंधों पर उठाकर ले चलते हैं । पालकी । शिविका । उ॰—गाँव चाँपासर की डोली के बाबत जो हाल महकमे बंदोबस्त से मिला उसकी नकल आपकी सेवा में भेजता हूँ ।—सुंदर ग्रं॰ (जी॰), भा॰ १, पृ॰ ७५ ।

डोली करना क्रि॰ स॰ [हिं॰ डोलना] घता बताना । हटाना । टालना ।—(दलाल) ।

डोली डंडा संज्ञा पुं॰ [हिं॰] बालकों का एक खेल ।