प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

डुबकी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ डूबना]

१. पानी में डूबने में डूबने की क्रिया । डुब्बी । गोता । बुड़की । उ॰—डुबकी खाइ न काहुअ पावा । डूब समुद्र में जीउ गँवावा ।—इंद्रा॰, पृ॰ १५९ । क्रि॰ प्र॰—खाना ।—देना ।—मारना ।—लगाना ।—लेना । मुहा॰—डुबकी मारना या लगाना = गायब हो जाना ।

२. पीठी की बनी हुई बिना तली बरी जो पीठी ही की कढ़ी में डुबाकर रखी जाती है ।

३. एक प्रकार का बटेर ।