डिस्ट्रिक्ट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनडिस्ट्रिक्ट संज्ञा पुं॰ [अं॰] किसी प्रदेश या सूबे का वह भाग जो एक कलेक्टर या डिप्टी कमिश्नर के प्रबंधाधीन हो । जिला । यौ॰—डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट । डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ।
डिस्ट्रिक्ट बोर्ड संज्ञा पुं॰ [अं॰] दे॰ 'जिला बोर्ड़' ।
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट संज्ञा पुं॰ [अं॰] दे॰ 'जिला मजिस्ट्रेट' ।