हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

डिब्बा संज्ञा पुं॰ [तैलंग या सं॰ ढिम्ब (= गोला)]

१. वह छोटा ढक्कनदार बरतन जिसके ऊपर ढक्कन अच्छी तरह जमकर बैठ जाय और जिसमें रखी हुई चीज हिलाने डुलाने से न गिरे । संपुट

२. रेलगाड़ी की एक गाड़ी ।

३. पसली के दर्द की बीमारी जो प्रायः बच्चों को हुआ करती है । पलई चलने की बीमारी ।