हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

डिप्थीरिया संज्ञा पुं॰ [अं॰] छोटे बच्चों का एक संक्रामक रोग जिसे कंठरोहिणी कहते हैं । उ॰—कीर्ति का छोटा भाई अकस्मात् एक विचित्र रोग का शिकार बन गया सहै । डाक्टरों ने कहा डिप्थीरिया हो गया है । औरतों ने कहा हब्बा डब्बा ।—संन्यासी, पृ॰ १६० ।