प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

डिगरी संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ डिग्री]

१. विश्वविद्यालय की परीक्षा में उत्तीर्ण होने की पदवी । क्रि॰ प्र॰—मिलना ।—लेना ।

२. अंश । कला । समकोण का १/९० भाग ।

डिगरी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ डिक्री] अदालत का वह फैसला जिसके जरिए से किसी फरीक को कोई हक मिलता है । न्यायलय की वह आज्ञा जिसके द्वारा लड़नेवाले पत्रों में से किसी को कोई स्वत्व या अधिकार प्राप्त होता है । जैसे,—उस मुकदमें में उसकी डिग्ररी हो गई । यौ॰—डिगरीदार । मुहा॰—डिगरी जारी कराना = फैसले के मुताबिक किसी जायदाद पर कब्जा वगैरह करने की कारँनाई कराना । न्यायालय के निर्णय के अनुसार किसी संपत्ति पर अधिकार करने का उपाय कराना । डिगरी देना = अभियोग में किसी के पक्ष में निर्णय करना । फैसले के जरिए से हक कायन करना । डिगरी पाना = अपने पक्ष में न्यायालय की आज्ञा प्राप्त करना । जर डिगरी = वह रुपया जो अदालत एक फरीक से दूसरे फरीक को दिलावे ।