प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

डार पु ^१ संज्ञा संज्ञा [सं॰ दारु( = लकड़ी)]

१. डाल । शाखा । उ॰— (क) रत्नजटित कंकन बाजूबंद गगन मुद्रिका सोहै । डार डार मनु मदन विटप तरु विकच देखि मन मोहै ।— सूर (शब्द॰) । (ख) जिन दिन देखे वे कुसुम गई सो बीत बहार । अब अलि रही गुलाब में अपत कँटीली डार ।—बिहारी (शब्द॰) । फानूस जलाने के लिये दीवार में लगाने की खूँटी ।

डार पु ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ डलक] डालिया । चँगेर । डाली । उ॰— चली पाउन सब गोहनै फूल डार लेइ हाथ । बिस्सुनाथ कइ पूजा पदुमावति के साथ ।—जायसी (शब्द॰) ।

डार ^३ संज्ञा स्त्री॰ [पं॰ डार (= झुंड)] समूह । झुंड ।