हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

डहडहाना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ डहडहा]

१. हरा भरा होना । ताजा होना । (पेड़, पौधे, आदि का) । उ॰—दुर दमकत श्रवन शोभा जलज युगस डहडहत ।—सूर (शब्द॰) ।

२. प्रफुल्लित होना । आनंदित होना ।