प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

डला ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ दल] [स्त्री॰ अल्पा॰ डली]

१. टुकड़ा । ढौंका । खंड । उ॰—रीठ पड़े धारू जलाँ, अर धड़ डला उधेड़ ।—रा॰ रू॰, पृ॰ २६० । विशेष—साधारणतः इसका प्रयोग नमक, मिस्त्री आदि के लिये अधिक होता है । जैसे, नमक का डला, मिस्त्री आदि के डली ।

२. लिंगेंद्रिय ।—(बाजारू) ।

डला ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ डलक] [स्त्री॰ अल्पा॰ डलिया] बाँस, बेंत आदि कौ पतली फट्ठियों या कमचियों को गाँछकर बनाया हुआ बरतन । टोकरा । दोरा । उ॰—डला भरि हो लाल । कैसैं कै उठाऊँ । पठवौ ग्वाल छाक लै आवैं ।—नंद॰, ग्रं॰, पृ॰ ३६० । यौ॰—डला खुलवाई = बनियों के यहाँ विवाह की एक रीति जिसमें दूल्हा दुलहन के यहाँ एक टोकरा लाता है ।