हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

डरावना वि॰ [हिं॰ डर + आवना (प्रत्य॰)] [वि॰ स्त्री॰ डरावनी] जिससे डर लगे । जिससे भय उत्पन्न हो । भयानक । भयंकर । उ॰—कारी घटा डरावनी आई । पापिनि साँपिनि सी थरि छाई ।—नंद॰ ग्रं॰, पृ॰ १९१ ।